Big Business Website In The World- Advertisement, Blog, News, Investment, Marketing, Social Media , Real Estate , Shopping , Other Business In World
Tuesday, 25 July 2017
sksars.com
क्या आप सोच सकते हैं कि अपने बचपन में दूध बेचने वाला , घर-घर अखबार फेंकने वाला, और होटल में waiter का काम करने वाला अपने जीवन में क्या बन सकता है???……वो लाखों लोगों को नौकरी पर रख सकता है, किसी industry को पूरी तरह से बदल सकता है, वो दुनिया की सबसे बड़ी company बना सकता है…..और खुद बन सकता है America’s Richest Man. मैं बात कर रहा दुनिया की सबसे बड़ी Retail Company Walmart की स्थापना करने वाले Sam Walton की. सैम वाल्टन (1918-1992) को modern retail का जनक भी कहा जाता है, इन्ही का business model follow करते हुए आज Big Bazaar, More, Reliance Fresh जैसे stores भारत में भी खुल गए हैं. वह 1982 से 1988 तक अमेरिका के सबसे अमीर व्यक्ति थे और आज की तारीख में भी वालमार्ट हमेशा Top 10 companies में रहती है और अरबों dollar का व्यापार करती है.
तो भला आप ही सोचिये अगर इतनी बड़ी उपलब्धियों वाला व्यक्ति आपको business करने के गुण बताये तो बात में दम तो होगा ही. और आज AKC पर मैं उन्ही के द्वारा बताये गए 10 Rules share कर रहा हूँ:
Business सफल बनाने के 10 Golden Rules
Rule 1: अपने व्यवसाय के प्रति समर्पित रहिये :
आपको अपने business में किसी भी और व्यक्ति से ज्यादा यकीन होना चाहिए. यदि इंसान में अपने काम के प्रति passion है तो वो अपने अन्दर की सारी खामियों से पार पा लेगा. मुझे नहीं पता कि आदमी passion के साथ पैदा होता है या वो इसे develop कर सकता है. पर मैं इतना जानता हूँ कि आपको इसकी ज़रुरत पड़ती है. यदि आप अपने काम से प्रेम करते हैं तो, तो आप हर रोज़ उसे best possible way में करना चाहेंगे,और जल्द ही आपके साथ काम करने वाले भी किसी बुखार की तरह इसे आपसे catch कर लेंगे.
Rule 2: Profit को सभी काम करने वालों में बाटिये और उन्हें partner की तरह treat करिए :
बदले में employees भी आपको as a partner treat करेंगे और तब आप जितना सोच नहीं सकते उससे भी अच्छा कर पायेंगे. आप चाहें तो company पर अपना control बनाये रखिये मगर एक सेवक के रूप में lead करिए. अपने साथियों को company के stocks खरीदने के लिए encourage करिए और retirement के समय उन्हें discounted stocks दीजिये.शायद हमने आज तक जो कुछ भी किया उनमे से ये सबसे महत्त्वपूर्ण चीज थी.
Rule 3: Motivate your partners. अपने partners को motivate कीजिये :
आपकी तोंद छोटी जरूर हो जाएगी! बस जरूरी होगा कि आप रोज रात सोने के पहले...
आपकी तोंद छोटी जरूर हो जाएगी! बस जरूरी होगा कि आप रोज रात सोने के पहले...
रात को सोने से पहले 2 चम्मच और सुबह नतीजे आपके सामने होंगे - हर हफ्ते - 20 किलो
रात को सोने से पहले 2 चम्मच और सुबह नतीजे आपके सामने होंगे - हर हफ्ते - 20 किलो
चर्बी का सबसे जानलेवा दुश्मन! 3 दिन में 5 किलो कम करने के लिये आपको हर सुबह...
चर्बी का सबसे जानलेवा दुश्मन! 3 दिन में 5 किलो कम करने के लिये आपको हर सुबह...
सिर्फ पैसा और ownership काफी नहीं है.हर रोज़ नए innovative तरीकों से अपने partners को motivate और challenge कीजिये. बड़े लक्ष्य निर्धारित करिए , competition को बढ़ावा दीजिये …अगर माहौल फीका पड़ रहा हो तो एक manager की जॉब दूसरे से switch कीजिये और उन्हें बेहतर करने के लिए उत्साहित कीजिये. अपने आपको बहुत predictable मत बनाइये, लोगों को guess करने दीजिये की आपकी अगली trick क्या होगी
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
KhaiF Parsa Shaikh Dudhara
We all want more traffic, but at the end of the day, it’s much more important to have traffic that converts. Do you want to make more sale...
-
We all want more traffic, but at the end of the day, it’s much more important to have traffic that converts. Do you want to make more sales ...
-
Related: How to Write a Business Plan 2. Get out there and network. Our business would not be where it is today without all the profession...
-
We all want more traffic, but at the end of the day, it’s much more important to have traffic that converts. Do you want to make more sales ...
No comments:
Post a Comment