Tuesday, 25 July 2017

Business Idea

ऑनलाइन Business आइडियाज हिंदी में Welcome दोस्तों, आज मैं आप को Online Business Ideas के बारे में बताऊंगा. वैसे तो Online Business Ideas के बारे में Internet में बहुत Articles है. But वो सभी English में मौजूद है. इस कारन हम हिंदी भाषी लोगों को उसे समझने में परेशानी होती है, और हमें पता ही नहीं चल पता Online Business Ideas के बारे में. And हम Indian लोग Internet की दुनिया में अपनी पहचान बनाने में पीछे हो जाते है. So मैंने Internet में Online Business Ideas के बारे में काफी Research किया. और जो जानकारियां मुझे मिली, उसे मैं आप सभी को बताना चाहूंगा. वैसे मैं आप को बता दूँ मैं भी Online Business करता हूँ. वैसे तो Online Business Ideas बहुत है. पर बहुत से Online Website पर Only Fake बातें होती है. और वो बस पैसा देने का वादे करते है. पर वो देते नहीं है, उल्टा हमसे ही Register करने के पैसे वसूल लेते है. और परिणाम सिर्फ असफलता ही होता है. पर दोस्तों सिक्के के दो पहलू होते है.Online कमाई के बहुत से और भी Website है, और Idea भी,चलो अब मैं आप को एक -एक कर सभी तरीकों के बारे में बताता हूँ. Read – Online Business कैसे Start करे पूरी जानकारी Hindi में Best Online Business Ideas In Hindi वैसे तो Online Business Ideas बहुत से है. पर मैं आप को जो Ideas Popular है उसे Share कर रहा हूँ. ये सभी Idea को मैंने बहुत ही बारीकी से Study किया है और ये सभी Idea 100% Working है, So Let’s Start Friend’s. 1.Blogging Internet पर पैसा कमाने और Online Business की सुरवात करने के लिए Blogging Best Way है. Blogging के Through आप आपने Thought और Idea को एक New उड़ान दे सकते हो. और Online अपनी पहचान बन सकते हो. इसमें करना ये पड़ता है, आपने खुद का एक ब्लॉग बनाओ और उसमे Google AdSense की Ads लगा दो. जब लोग आप के ब्लॉग पर आएंगे और Blog के Ads को देखेंगे और उसे Click करेंगे तो उससे आप को पैसे मिलेंगे. Blogging Start करने के लिए ज्यादा Technical Knowledge की जरुरत नहीं पड़ती. बस Blogger.Com या WordPress.Com पर जाकर Register करना पड़ता है. और ये बहुत आसान भी है. और इसमें ज्यादा पैसे भी Invest नहीं करने पड़ते.So Friends आपने खुद का ब्लॉग Start कीजिये, और बन जाइये Online Business Man. Read – Blogging से पैसे कैसे कमाए [Complete Tutorial Hindi] 2.Affiliate Marketing यह हमेशा से Online Business का Best Idea रहा है. इसमें आप को किसी भी Website के Affiliate Program में जुड जाना पड़ता है. और उसके Product का Marketing करना पड़ता है. अगर कोई उस Product को आप के Through खरीदता है तो आप को इसका Commission मिलाता है. आज Internet की दुनिया में Online Money Making करने के लिए Affiliate Marketing का बाजार बहुत ही बढ़िया Business Choice है. Best Affiliate Marketing Website – Amezon.Com,EBay,Flipkart Read – Affiliate Marketing से Online पैसे कैसे कमाए [Complete Guide] 3.Make Money Online Via Freelancing Freelancing Online पैसे कमाने का बहुत ही बढ़िया और शानदार तरीका है. Freelancing से पैसे कमाने के लिए आप को किसी विशेष योग्यता और Skill की जरुरत पड़ती है. और इसी स्किल और योग्यता के बल पर आप दूसरों को Online Services प्रदान करेंगे. Internet पर बहुत से Freelancing Site है. जिसके Through आप Service दे सकते है और Online पैसा कम सकते है.

No comments:

KhaiF Parsa Shaikh Dudhara

We all want more traffic, but at the end of the day, it’s much more important to have traffic that converts. Do you want to make more sale...